कांकेरकोरबाकोरियाछत्तीसगढ़दुर्गधमतरीबलौदाबाजारबिलासपुर

इन 08 जिलों में 21, 22 और 23 जुलाई से हो रहा लॉकडाउन, जिलों में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या देखें

रायपुर(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर राज्य सरकार ने एक बार फिर 1 सप्ताह के लॉक डाउन का निर्णय लिया है. राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, कोरिया, कांकेर, बलौदाबाजार और कोरबा जिले में भी एक सप्ताह का लॉक डाउन लगाया जाएगा.

राजधानी रायपुर के लिए कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक 22 जुलाई से 28 जुलाई की रात 12 बजे तक लॉक डाउन रहेगा. लॉक डाउन के संबंध में विस्तार से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लॉक डाउन लगाने का निर्णय संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कलेक्टरों पर छोड़ दिया थी. जिसके बाद राजधानी सहित 8 जिलों ने अपने यहां 21, 22 और 23 जुलाई से लॉक डाउन लगाए जाने की घोषणा कर दी है. दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। वहीं रायपुर, कोरिया, बलौदाबाजार और सरगुजा में 22 जुलाई से और कांकेर में 21 जुलाई से लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

इन जिलों में है इतने एक्टिव कोरोना केस…

इन जिलों में है इतने एक्टिव कोरोना केस…

यह विशेष रूप से मंत्रालय के लिए भी लागू होगा। जीएडी ने भी इस संबंध में आदेश जारी किया है। केवल स्वास्थ्य, चिकित्सा सुविधाओं, पानी की आपूर्ति, स्वच्छता, बिजली, सफाई, सीवरेज और कचरा निपटान आदि से संबंधित आवश्यक कार्यालय कार्य करेंगे। निर्दिष्ट क्षेत्र में फैक्टरियां काम करना जारी रख सकती हैं, लेकिन उन्हें अपने श्रम (या तो रहने, या घर से काम करने के लिए नियंत्रित परिवहन) के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए।

सब्जी बेचने वालों और दूध / दूध उत्पादों की अनुमति दी जाएगी, लेकिन केवल सुबह तक ही। पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियों को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी।

विजय हिंदुस्तानी

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 06264640291

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!