रायपुर

रायपुर के इन दो पसंदीदा मॉल पर मंडरा रहा है खतरा,जल्द हो सकते हैं बंद

रायपुर(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद राजधानी रायपुर में मॉल कल्चर की बाढ़ से आ गई थी शहर के विभिन्न ने छोरो पर खुलने वाले मॉल लगातार शहर की शान बढ़ा रहे थे लेकिन एक वक्त अब ऐसा चुका है कि राजधानी रायपुर के विभिन्न मालों पर संकट का छाया मंडरा रहा है कारण यह है कि शहर में संचालित कई मॉल बैंक से कर्ज लेकर बनाए गए हैं और वह घाटे में चल रहा है घाटा इतना कि बैंक वालों को अब उन्हें नोटिस थमाना पड़ रही है आने वाले वक्त में हो या भी हो सकता है कि राजधानी रायपुर के कई माल बंद हो सकते हैं वैसे राजधानी रायपुर में इस वक्त पांच माल संचालित है जिसमें से एक मॉल नगर निगम तथा पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा बंद कर दिया गया बंद करने का कारण समय पर लोन नहीं चुकाना था। बैंक से मिली नोटिस के अनुसार राजधानी बनने के बाद सबसे पहले खुलने वाला मंदिर हसौद रोड में थर्टी सिक्स मॉल और पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल पर खतरा मंडरा रहा है बैंकों ने दोनों ही मॉलो को नोटिस थमाया है ताकि वे कर्ज जल्द पटाए अगर वह कर्ज नहीं पटा पाएंगे तो बैंक को उसे नीलाम करना पड़ेगा इधर विधान सभा मार्ग पर संचालित अंबुजा मॉल और वीआईपी तिराहा में संचालित मैग्नेटो मॉल लगभग ठीक ठाक चल रहे हैं वहीं पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल में सिर्फ दर्शक फिल्में देखना जाना पसंद करते हैं और टाटीबंध मार्ग पर स्थित आरके मॉल को बंद हुए तो कई वर्ष बीत चुके हैं रायपुर महासमुंद के अंतिम छोर पर स्थित ट्रेजर आइलैंड का श्रीगणेश नहीं हो पाया था विशेषज्ञों की माने तो माल बंद होने के कारण शहर के क्लेमर कल्चर पर भी प्रभाव पड़ेगा बेरोजगारी बढ़ेगी। एक्सपर्ट बताते हैं कि ऑनलाइन मार्केटिंग के कारण लोगों का रुझान एवं लोगों की दिलचस्पी मॉल मॉल में जाकर शॉपिंग करने की कम हुई है।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!