पिथौरा
दुरुगपाली में दिया जा रहा नवोदय का निःशुल्क कोचिंग
पिथौरा ( काकाखबरीलाल)। नवोदय विद्यालय में फार्म भरने वाले बच्चों को ग्राम दुरुगपाली के शिक्षक लुकेश्वर सिंह ध्रुव द्वारा प्रत्येक रविवार एवं अन्य अवकाश के दिनो मे नवोदय विद्यालय का निःशुल्क कोचिंग अक्टूबर माह से दिया जा रहा है |आसपास गांव के बच्चे शामिल होकर अपने चयन के लिये मेहनत कर रहे है | साथ ही दिसम्बर माह से एकलव्य विद्यालय के लिये कोचिंग प्रारंभ होगा | शिक्षक द्वारा बताया गया कि बच्चो को परीक्षा के पूर्व तैयारी एवं झिझक दूर करने के लिये एक बार कोचिंग में जरूर आना चाहिये साथ ही 15 एवं 29 दिसम्बर को प्रीटेस्ट परीक्षा ओएमआर शीट के साथ होगा | आसपास गांवो के लोगो से अपील है कि वे भी अपने बच्चों को भेजे |