शा.बालक प्राथमिक शाला तुमगांव विज्ञान मॉडल में प्रथम एवं शा.प्राथमिक शाला गोंगल तृतीय
पिथौरा (काकाखबरीलाल)। वि.ख.महासमुन्द में आयोजित गणित विज्ञान प्रश्नोतरी एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता में विकासखण्ड के सभी संकुलो के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया जिसमे बलराम नेताम शिक्षक के नेतृत्व में शा.बालक प्राथमिक शाला तुमगांव दीपेश, मनीष,अजय के द्वारा बनाया गया मॉडल नरवा घुरवा अउ बाड़ी को प्रथम स्थान एवं लुकेश्वर सिंह ध्रुव शिक्षक के नेतृत्व में शा.प्राथमिक शाला गोंगल के उमेश,युग,खिलेश के द्वारा बनाया गया माडल वेक्यूम क्लीनर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ | कार्यक्रम में जिला शिक्षाधिकारी श्री बी.एल.कुर्रे,जिला संचालक श्री सतीश नायर,विकासखंड शिक्षाधिकारी श्रीमती एस.चन्द्रसेन, स.वि.ख.अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ध्रुव,श्रीमती तरीका कुंजाम,श्रीमती हिना ढालेन,राजश्री ठाकुर प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर महासमुन्द उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन श्री ईश्वर चन्द्राकर शिक्षक के द्वारा किया गया | स्थान प्राप्त होने पर श्री आशीष साहू,संकुल समन्वयक,संगीता रात्रे प्रधानपाठक,जितेंद्र साहू शिक्षक,शिवकुमार दीवान संकुल समन्वयक,दिनेश सिंह वर्मा प्रधानपाठक,ज्योति नेताम,आरती चन्द्राकर,लकेश्वरी ध्रुव,वेदनेताम,डिगेश ध्रुव,रणजीत ठाकुर,हरि नेताम एवं संकुल के समस्त शिक्षको ने शुभकामनाये दी है |