खरसिया
बस स्टैंड में शराब बिक्री से बिगड़ा माहौल असामाजिक तत्वों का रहता है जमवाड़ा.
– डिग्रीलाल जगत
खरसिया (काकाखबरीलाल)। स्थानीय बस स्टैंड खरसिया में अवैध रूप से शराब गांजा बेचने जिससे बस स्टैंड परिसर में दिन व रात असामाजिक तत्वों शराबियों का डेरा जमा रहता है। जिससे अन्य दूसरे क्षेत्र से आने जाने वाले राहगीरों पुरानी बस्ती निवासियों का भी बस स्टैंड आम रास्ता है इसी रास्ते से आना जाना होता है। आए दिन शराबियों द्वारा छींटाकशी का शिकार होना पड़ता है तथा बस स्टैंड परिसर का माहौल अब पूरी तरह से गंदा होता जा रहा है। बस स्टैंड परिसर में अवैध रूप से शराब बिक्री किए जाने इन दिनों बस स्टैंड में आने जाने वाले मुसाफिरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।