विश्वविद्यालय अलग से जारी करेगा समय सारणी।
रामकुमार नायक।रायपुर(काका खबरीलाल)-पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षा स्थगित कर दी गई है, परीक्षा 30 सितंबर से 17 अक्टूबर तक होनी थी विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा की नई समय सारणी जल्द घोषित की जाएगी पुनर्मूल्यांकन के नतीजों में हो रही देरी का कारण पूरक परीक्षा स्थगित करनी पड़ी विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा 26 सितंबर तक पुनर्मूल्यांकन के सभी नतीजे घोषित करने का दावा किया गया है लेकिन नतीजे जारी करने में विश्वविद्यालय फेल साबित हुआ, विश्वविद्यालय जल्द ही जारी करने की स्थिति में भी नहीं है इसलिए पूरक परीक्षा स्थगित करनी पड़ी है विश्वविद्यालय अभी तक केवल बीए प्रथम द्वितीय वर्ष के साथ बीएससी एवं बीकॉम अंतिम वर्ष पुर्नमूल्यांकन का नतीजे घोषित कर पाया है और बीकॉम के प्रथम और द्वितीय वर्ष अभी तक घोषित नहीं हो पाया है इसके साथ कई और कक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन के नतीजे अटके हुए हैं।
विश्वविद्यालय में पूरक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तारीख में बदलाव किया है आवेदन अब 10 अक्टूबर तक किया जा सकेगा, आवेदन की हार्ड कॉपी परीक्षा केंद्रों में जमा करने के लिए 11 अक्टूबर तक का समय दिया गया है परीक्षा केंद्र 12 अक्टूबर तक परीक्षार्थियों की जानकारी विश्वविद्यालय को प्रेषित करेगी,पूर्व में ऑनलाइन आवेदन के लिए 13 से 26 सितंबर तक का समय दिया गया था अब इसमें 15 दिनों का बढ़ोतरी हुआ है।