सरायपाली
खेतों में खरपतवार की निदाई व दवाई छिड़काव जोरो पर
– छतरसिग पटेल
सरायपाली (काकाखबरीलाल)। बारीश थमने के बाद क्षेत्र में खरपतवार की निदाई व कीट, व धान को विभिन्न बिमारियों से बचाने के लिए किसानों के द्वारा इस समय प्रायः सभी खेतों में निदाई करते एवं दवाई का छिड़काव करते देखा जा सकता है।
किसान काफी चिंतित है, चुकि अनेक बार दवाई का छिड़काव करने के बाद भी खरपतवार नष्ट नहीं होता है, तो निदाई करना पड़ता है, चुकि सही समय पर किसानों को सही सलाह नहीं मिल पाता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो एक साल के आमदनी का आधा हिस्सा फसल के लिए दवाई छिड़काव में ही चला जाता है ।
इसलिए सरकार को चाहिए कि किसानों को जैविक खेती की जागरूक किया जाये ताकि किसानों को सही आमदनी व सही सफलता की दिशा मिल सके। साथ ही समय समय पर किसानों के लिए विभिन्न जन जागरूक कायृक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए, जिससे व अपनी स्थित मजबूत बना सके।