डॉ अम्बेडकर जी के प्रतिमा स्थल पर भीम आर्मी द्वारा चलाया गया विशेष सफाई अभियान
– डिग्रीलाल जगत
रायगढ़ (काकाखबरीलाल)। भारतीय संविधान के निर्माता, देश के प्रथम कानून मंत्री,अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्यपिछडा वर्ग के मसीहा बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी के प्रतिमा स्थल में आज भीम आर्मी संगठन रायगढ़ के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
प्रतिमा परिसर में घास फूस,खरपतवार व 4 बड़े पेड़ है उनके सुखी पत्तियां परिसर में गिर गिर कर धीरे धीरे कचड़े का रूप ले लेती है अतः एक नियमित अंतराल में साफ सफाई करने की आवश्यकता होती है।भीम आर्मी संगठन ने डॉ अम्बेडकर साहब के प्रतिमा स्थल की साफ सफाई को अपनी जिम्मेदारी समझते हुयें आज रविवार को संगठन के युवाओ द्वारा साफ सफाई की गई।
धूल लगे डॉ अम्बेडकर जी के प्रतिमा को युवाओ द्वारा शैम्पू से अच्छे तरह से धोया गया।व पालथिन,सूखे पत्ते इत्यादि कचड़े को साफ कर परिसर को स्वच्छ बनाया गया।एवं भीम आर्मी के द्वारा निर्णय लिया गया कि अब प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को डॉ अम्बेडकर चौक की नियमित सफाई हेतु श्रम दान किया जायेगा। साफ सफाई करने हेतु भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष नवीन हिमधर, श्रवण महेश,बापसा के अनिल कुमार विजय,मनबोध,मनहरण सोनी,राहुल लहरे,सूर्यकांत बौद्ध,दीपक बंजारे,कन्हैया, सुरेश जांगड़े व अन्य साथियों का योगदान रहा।