- बिजली ठेकेदार की मनमानी का ऑपरेटर भुगत रहे खामियाजा
- ऑपरेटरों ने ठेकेदार पर आर्थिक एंव मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
भंवरपुर (काकाखबरीलाल) । विद्युत विभाग के आपरेटरों को विगत पांच माह से वेतन भुगतान नहीं होने को लेकर सहायक यंत्री उप संभाग छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी भंवरपुर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में सिंघनपुर के आपरेटर मिथुन चौधरी, सुभाष पटेल, पवन चौधरी, ओमप्रकाश नायक, गुलशन साहू, लालबहादुर चौहान, जयनारायण पटेल, एवं भंवरपुर के आपरेटर मनीराम निषाद, लोकनाथ जगत, फागुलाल साहू, सुधीर नायक, एवं सादराम सिदार ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया है कि 33/11 केव्ही सब स्टेशन भंवरपुर सब स्टेशन कनकेबा व सिंघनपुर के आपरेटरों को ठेकेदार यूनिक ट्रेडर्स रायपुर द्वारा पांच माह से नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण आपरेटरों को आर्थिक संकट से जुझना पड़ रहा है। आपरेटरों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा चेक के माध्यम से भुगतान किया जाता है जबकि उनके खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने से समय पर वेतन नहीं मिल पाती तथा आपरेटरों को बैंक के चक्कर काटना पड़ता है। आपरेटरों ने ठेकेदार पर आर्थिक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं सिंघनपुर सब स्टेशन के आपरेटरों का दो माह पहले का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे उन्हें जीवन यापन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपरेटरों ने इसकी प्रतिलिपि कनिष्ठ यंत्री भंवरपुर, सहायक यंत्री भंवरपुर एवं कार्यपालन यंत्री सरायपाली को सौंपते हुए शीघ्र वेतन दिलाने की मांग की है।
- विद्युत विभाग के ऑपरेटरों ने ठेकेदार पर लगाये यह आरोप
1)विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को शिकायत करते हुए उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा उन्हें जो चेक दिया जाता है वह पूरी तरह फर्जी होता है क्योंकि उनके खाते में पैसे नहीं होने के कारण चैक वापस कर दिया जाता है।
साथ ही अगर कभी उनको पैसा देने के लिए रायपुर बुलाया जाता है तो उनके द्वारा दिये गए चेक से 500 रुपये काटकर ओपरेटरों को भुगतान किया जाता है।
ऑपरेटरों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा 2013 से सरायपाली सम्भाग का टेंडर लिया गया है और वेतन से 12.5 % राशि ईपीएफ के नाम से काट तो ली जाती है जबकि उक्त ठेकेदार द्वारा आज तक ईपीएफ की राशि जमा नहीं किया गया है जो कहीं न कहीं ठकेदार को बहुत बड़ी भ्र्ष्टाचार को इंगित करता है।
ज्ञात हो कि सरायपाली सम्भाग में 2 फर्म का टेंडर है जिसमें देवकी एग्रोटेक धमतरी द्वारा माह में प्रत्येक 5 तारिक को वेतन का भुगतान कर दिया जाता है तथा प्रत्येक माह ईपीएफ की राशि भी जमा किया जाता है , जबकि यूनिक ट्रेडर्स द्वारा कंपनी की किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है।
- विद्युत विभाग के ओपरेटरों की यह है मांगे
ओपरेटरों ने अपनी मांग रखते हुए कहा है कि उन्हे उनके बकाया 5 महीनें का वेतन दिया जाए साथ ही वेतन भुगतान चेक से ना करा कर सीधे उनके एकाउंट में किया जाए एंव माह के प्रत्येक 5 तारीख तक उनका भुगतान हो जाये जिससे उनको आर्थिक एंव मानसिक परेशानी का सामना करना ना पड़े।