रथयात्रा:सीएम भूपेश और पूर्व सीएम रमन सिंह ने साथ साथ निभाई छेरापहरा की रस्म
रायपुर। आज 4 जुलाई को देश के तमाम राज्यों में रथयात्रा बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है,इसी कड़ी में राजधानी में भी रथयात्रा धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज से शुरू हुआ रथयात्रा का ये कार्यक्रम पूरे 9 दिन चलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज रथयात्रा के दौरान मौजूद रहे, इस दौरान उन्होंने पारंपरिक रूप से भगवान को रथ तक ले जाने के दौरान रास्ते में छेरापहरा की रस्म अदा की। इस रस्म के तहत भगवान को रथ तक ले जाने के रास्ते में सोने के झाडू से सांकेतिक रूप से झाडू लगायी जाती है। रथयात्रा के दौरान राजनीति की एक दुर्लभ तस्वीर भी नजर आयी।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे और साथ ही पूजा-अर्चना की। इस दौरान दोनों ने एक साथ आरती भी लगायी। महीनों बाद ऐसा नजारा दिखा, जब भूपेश बघेल और रमन सिंह एक साथ एक ही कार्यक्रम में एक ही वक्त पर ना सिर्फ मौजूद थे, बल्कि साथ ही पूरी रस्म भी अदा की। रथयात्रा समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पत्नी वीणा सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा और मेयर प्रमोद दुबे, मंत्री जय सिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे।
आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा राजधानी के जगन्नाथ मंदिरों में भगवान का अभिषेक, पूजन कर भक्तिमय माहौल में अनेक जगहों पर रथ को निकाला जायेगा। मंदिरों में भगवान जगन्नाथ स्वामी के लिए नंदी घोष, भाई बलभद्र के लिए तालध्वज और बहन सुभद्रा के लिए देवदलन रथ आकर्षक ढंग से तैयार किया गया है। जिसमें विराजमान होकर महाप्रभू आज भक्तों को दर्शन देंगे। फिर नौ दिनों तक भगवान मौसी गुंडिचा के घर में विश्राम करेंंगे। 12 जुलाई को बाहुडा वापसी रथ यात्रा निकलेगी।