महासमुंदरायपुर

शिक्षक एल.बी./ पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ, शीघ्र सीएम के करेगा मुलाकात

रायपुर।कल दिनांक 10 जून 2019 को केदार जैन प्रांताध्यक्ष सयुंक्त शिक्षा कर्मी संघ छ.ग.की उपस्तिथि में रायपुर में संगठन की कोर कमेटी की अति आवश्यक बैठक हुई…जिसमें निन्म लिखित बिंदुओं पर चर्चा कर उचित निर्णय लिया गया। शिक्षक एल. बी.एवं पंचायत शिक्षकों की लम्बित समस्याओं,समान पद,अनुकम्पा नियुक्ति,पदोन्नति,क्रमोन्नति,पूर्व सेवा की गड़ना के साथ शासकीय शिक्षकों के समान प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति को लेकर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराते हुए-क्रियान्वयन करने की मांग करेगा।

कोर कमेटी के बैठक के पूर्व केदार जैन जी प्रांताध्यक्ष के नेतृत्व में सयुंक्त शिक्षाकर्मी संघ ने कल दिनाँक 10 जून को मंत्रालय महानदी भवन में अपर मुख्य सचिव पंचायत आर.पी. मंडल जी,शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी जी को निम्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा
समान पद संविलियन हेतु समान पद पर कार्य कर चुके पंचायत शिक्षकों का भी संविलियन पूर्व की सेवा गड़ना के आधार पर किया जाने की मांग।
क्रमोन्नति/पदोन्नति. संविलियित शिक्षाकर्मियों का प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता मानते हुए पदोन्नति/क्रमोन्नत वेतनमान की मांग।
संविलियन.. 2 वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त पंचायत संवर्ग के शिक्षकों का क्यूसंविलियन अतिशीघ्र हो।
अनुकम्पा नियुक्ति.. पूर्व में दिवंगत साथियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति योग्यतानुसार नियुक्ति देने हेतु मांग।
स्वयं के व्यय पर प्रशिक्षत .स्वयं के खर्च में d.ed/b.ed करने वालों को वेटेज का लाभ देने की मांग।
स्थानांतरण...शिक्षक एल.बी./पंचायत शिक्षकों को खुली स्थानांतरण नीति का लाभ देने का मांग।
इस अवसर पर ताराचंद जायसवाल,कार्तिक गायकवाड़,नरोत्तम चौधरी,विजय राव,पवन सिंह,शहादत अली,जितेंद्र सिन्हा,लवकुमार पटेल,नारायण प्रसाद देवांगन,नरेश प्रसाद साहू,लक्ष्मीनारायण कौशिक,शत्रुघ्न निर्मलकर,कुलदीप प्रकाश साहू जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।उक्ताशय की जानकारी संघ के सचिव रूपानंद पटेल ने दी।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!