राजधानी के स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट आपत्तिजनक समान के साथ 5 लड़कियां व दो युवक गिरफ्तार
रायपुर।राजधानी में स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में मशहूर स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा है, जिसमें 5 लड़कियों एक मैनेजर औऱ संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजधानी के सिविल लाइन पुलिस ने ये कार्रवाई की है।पुलिस के मुताबिक 7 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पकडे गए आरोपियों में 3 लडकिया नार्थ इस्ट, एक दिल्ली औऱ एक छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और स्पा सेंटर और मसाज पार्लर से जुड़ी है। पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि यहां अनैतिक काम हो रहा है, उसी सूचना के आधार पुलिस ने छापा मारा और लड़कियों को हिरासत में लिया गया। पार्लर में पुलिस को कई आपत्तिजनक समान मिले हैं।
पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस को शक है, इस मामले में पुछताछ के बाद कुछ और खुलासे हो सकते हैं। सभी लड़कियों को पार्लर से सिविल लाइन थाने लाया गया है।