सरायपाली
सरायपाली के चकरदा में बिजली विभाग की टीम हुई सजग, कर रहे है सख्त कार्यवाही
सरायपाली। ग्राम चकरदा में सोमवार को घर घर पहूँचकर बिजली कनैक्शन का निरीक्षण किया गया। व जिन्होंने बिजली बिल का भुगतान नही किया है। उनको सख्त हिदायत दी है। व बिजली कनैक्शन काटने की कायवाही की गई। वही दूसरी ओर ग्रामीण बिजली बिभाग की रवैये से काफी आक्रोशित है। वही दूसरी ओर ग्रामीण जितना बिजली का उपयोग नहीं किए हैं उससे ज्यादा का बिल थमा दिया है। इससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। वही दूसरी ओर बिजली बिभाग द्वारा लगाए गए मीटर की रीडिंग सही नहीं है इस पर बिभाग को सुचना देने के बाद भी, इसे सुधार हेतु सुध नहीं लिया जाता है। और खामियाजा उपभोक्ता को उठाना पड़ रहा है।
सरायपाली से छत्तरसिंग पटेल की रिपोर्ट