राजधानी में बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश,कॉल गर्ल,महिला दलाल,ग्राहक समेत 7 गिरफ्तार
रायपुर।कल दिनांक 14 मार्च2019 को राजधानी में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने देर रात छापेमारी में पांच युवतियां, महिला दलाल और ग्राहक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
मामला पंडरी इलाके का है। यहां पर गोल्ड फैमली सेलून के आड़ में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा चल रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। सूचना के आधार पर सिविल लाइन सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में देर रात छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई में मौके से पांच युवतियों जिसमे एक महिला दलाल और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है।
इस मामले में सिविल लाइन सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि पॉइंटर के द्वारा सूचना मिलने पर ये कार्रवाई की गई। सभी लड़कियां रायपुर की रहने वाली है। इन सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।