
रायपुर(काकाखबरीलाल)। राजधानी के महादेव घाट स्थित ओम हॉस्पिटल में मां और नवजात को नयी जिंदगी मिली। डॉ. कमलेश अग्रवाल डायरेक्टर ओम हॉस्पिटल ने बताया कि बच्चे की मां गीतांजलि 7 माह की गर्भवती थी तथा कोविड पॉजिटिव थी, उसे समय से पूर्व ही प्रसव पीड़ा चालू हो गयी। गीतांजलि में खून की कमी थी, कमेढी गठिया था व बच्चेदानी में पानी की कमी थी। समय पूर्व प्रसव पीड़ा होने के कारण प्रीमेच्योर बच्चे का जन्म डॉ. शारदा परिहार की देखरेख में हुआ।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जन्म के समय बच्चा मात्र 900 ग्राम का था। बच्चे का इलाज डॉ श्रीकांत सनाठय की देखरेख में ओम हॉस्पिटल की नर्सरी में हुआ अनेक उतार चढ़ाव के बाद बच्चा स्वस्थ है बच्चे का वजन 1.5 किलोग्राम है व डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुका है। ज्ञात रहे ओम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिला रोग व शिशु रोग के लिए अनुभवी डॉक्टर, सर्वसुविधायुक्त आईसीयू व नर्सरी की सुविधा उपलब्ध है।
डॉ कमलेश अग्रवाल ने बताया कि राजधानी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ते एवं लोगों के विश्वास को ध्यान में रखते हुए, महासमुंद जिला के सरायपाली में भी जल्द अस्पताल शुभारंभ किया जा रहा है, बता दें कि सरायपाली अंचल में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं परन्तु ओम मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खुलने से राजधानी स्तरीय बेहतर इलाज मिलेगा,
ओम हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्की अग्रवाल ने बताया कि सरायपाली में नए हॉस्पिटल खुलने से स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज के साथ शिक्षित युवाओं को रोजगार भी मिलेगा, आगमी 15 मार्च तक नए अस्पताल का शुभारंभ सरायपाली के पावन धरा में होने वाला है.
सरायपाली में ओम हॉस्पिटल –
छत्तीसगढ़ राज्य का सरहदी इलाका होने के साथ साथ क्षेत्र में स्वास्थ्य की पर्यंत सुविधा की कमी के कारण ओम अस्पताल द्वारा बेहतर इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से नए हॉस्पिटल का सौगात दिया जा रहा है.

























