छत्तीसगढ़
इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ खूब गिरे ओले

छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में शुक्रवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सूरजपुर जिले में अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा-बांदी और ओलावृष्टि हुई है। वहीं ओड़गी ब्लॉक के बिहारपुर इलाके में जमकर ओलावृष्टि हुई है। बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। इस ओलावृष्टि से हरी सब्जियां, दाल, सरसों, गेहूं सहित कई फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई हैं। बर्फ का साइज इतना बड़ा था कि खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई। वहीं जिला प्रशासन ने खराब हुई फसलों का जायजा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि किसानों को फसलों का मुआवजा दिया जा सके।
AD#1
























