सरायपाली
बलौदा: खेत में लगा समर्सिबल पम्प हुआ पार

बलौदा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत समर्सिबल पम्प चोरी का मामला दर्ज किया गया है।दिनबन्धु ताण्डी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम टेमरी का निवासी है पढा लिखा नही है हस्ताक्षर कर लेता है। खेती किसानी का काम करता है। दर्राडीपा ग्राम टेमरी स्थित खेत में बोर खनन कर समर्सिबल पम्प लगा कर फसल की सिंचाई करता था। प्रतिदिन अपनें खेत का देख-रेख करनें के लिये दर्राडीपा खेत जाता था, दिनांक 29/10/2024 के सुबह करीबन 06.00 बजे खेत जाकर देखा तो खेत के बोर में लगा समर्सिबल पम्प नही दिख रहा था पास जाकर देखा तो समर्सिबल पम्प कीमती 7000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल कर चोरी कर ले गया है। जिसे आसपास खोजबीन किया कहीं पता नही चला। पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1

























