दिल्ली

सारे सांसारिक बंधनों से मुक्त होकर Prakash Shah बने सन्यासी जानिए कौन है वे……

दिल्ली. Reliance Industries के वाइस प्रेसिडेंट जैसे वरिष्ठ पद पर रह चुके Prakash Shah अब सन्यासी बन गए हैं. दुनिया की मोह-माया को छोड़कर अब वे भिक्षा मांग कर अपनी जिंदगी गुजारेंगे. यानी कि वह संत बन गए हैं. Prakash Shah पिछले साल ही रिलायंस के वाइस प्रेसिडेंट के पद से रिटायर हुए थे.बता दें कि वे बहुत अच्छी सैलरी पा रहे थे, लेकिन अब वे सारे सांसारिक बंधनों से मुक्त होकर एक भिक्षुक की तरह अपना जीवन व्यापन करेंगे. उन्होंने एक जैन मुनि से दीक्षा ली है. इस काम के लिए उनकी पत्नी ने भी उनका साथ दिया है.गृहस्थ जीवन को त्याग कर सन्यासी बनने के प्रकाश के इस फैसले में उनकी पत्नी नैना ने भी बराबर का साथ दिया. दोनों ने पिछले हफ्ते मुंबई में जैन धर्म के अनुसार दीक्षा ले ली है. अब वे दोनों सादे कपड़े पहनेंगे और भिक्षा में मिले भोजन पर ही अपना गुजारा करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रकाश शाह पहले ही दीक्षा लेना चाहते थे, लेकिन कोरोना संकट की वजह से उनकी यह योजना एक साल के लिए टल गई थी.बता दें कि प्रकाश शाह ने Reliance Industries में करीब एक दशक गुजारा है. करियर में वह कई महत्वपूर्ण पद पर काबिज हुए है. Reliance Industries के जामनगर पेटकोक गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट को चालू कराने में उनकी काफी अहम भूमिका थी. प्रकाश ने करीब 40 साल पहले आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट किया. उनकी पत्नी नैना कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं.आपको बता दें कि शाह से पहले उनका एक बेटा भी 7 साल पहले दीक्षा ले चुका है. जो कि आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है. उनका एक दूसरा बेटा गृहस्थ जीवन में है और उसकी एक संतान है.

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!