दिल्ली

दीपावाली से पहले घुटने लगी दिल्ली की सांस, कई इलाकों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI

काकाखबरीलाल@डेस्क रिपोर्ट। रोशनी के इस त्योहार पर दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। 20 अक्टूबर 2025 दिवाली के दिन दिल्ली की हवा की गुणवत्ता पहले से ही बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। रात में पटाखे जलाने और धीमी हवाओं के कारण प्रदूषण और बढ़ सकता है, जिससे दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं बचेगी।

कई इलाकों में हवा की हालत बेहद खराब

हालांकि प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं, लेकिन फिर भी कई इलाकों में हवा की हालत बहुत खराब है। कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर है। इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, लाल किला और कनॉट प्लेस जैसे इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई है। राजधानी के करीब 9 इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच है, जो गंभीर प्रदूषण को दिखाता है। सुबह 3 बजे के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली का आनंद विहार इलाका 400 का आंकड़ा पार कर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है, जहां AQI 413 दर्ज किया गया। आरके पुरम में हवा की गुणवत्ता 365 दर्ज की गई। वजीरपुरऔर विवेक विहार में भी प्रदूषण बहुत खराब स्तर के करीब पहुंच गया है।

दिल्ली की हवा बनी जहरीली

पश्चिमी और मध्य दिल्ली की हवा भी जहरीली बनी हुई है। द्वारका में AQI 337 और रोहिणी में 342 रिकॉर्ड किया गया है। प्रदूषण का केंद्र माने जाने वाले आईटीओ पर भी AQI 336 दर्ज किया गया है।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वे दिवाली पर सिर्फ हरित पटाखों का इस्तेमाल करें, ताकि राजधानी को प्रदूषण से बचाया जा सके। उन्होंने लोगों को दीये जलाकर, रंगोली बनाकर और मिठाइयां बांटकर पारंपरिक तरीके से दिवाली मनाने की सलाह दी। सीएम ने कहा कि दिवाली रोशनी, शांति और सद्भाव का त्योहार है, इसे मिल-जुलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!