सरायपाली : अवैध सट्टा पट्टी के साथ युवक धरा गया

पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की झिलमिला चौक फैंसी दुकान के सामने सरायपाली में भरत भारद्वाज नामक का व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ मौके पर पहुंच कर मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी किए जहां एक व्यक्ति बांध के पास बैठकर सट्टा पट्टी लिख रहा था जिसे पकड़ कर पूछताछ किया जिसने अपना नाम सुनील भारद्वाज पिता अहिवरन उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 11 बाजार पारा सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ का होना बताएं जिनके कब्जे से एक नग सट्टा पर्ची जिसमें अंको के सामने रुपए लिखे हुए हैं नगदी रकम 3555 रुपए एवं एक नग डॉट पेन जप्त कर अवैध रूप से लिखते पकड़े जाने पर मुताबिक जब्ती पत्रक जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 4( क)जुआ एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली मे अपराध क्रमांक 94/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 238 ललित पटेल आरक्षक योगेंद्र बंजारे , कमल जांगड़े अनंत कुमार गेन्ड्रे व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।























