सरायपाली : आम जगह पे लोहे का गंडासा लहराते युवक गिरफ्तार
दिनांक 4/3/22 को चौकी बलोदा अंतर्गत ग्राम मुंडपहार में जरिए ग्रामीणों की सूचना पर एक व्यक्ति धारदार लोहे का गंडासा लेकर आम जनता को डराते धमकाते की आज मैं अपने पत्नी को जान से मार दूंगा कहकर धमकी दे रहा है की सूचना पर तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली श्री विकास पाटले एवं थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक के मार्गदर्शन में सावधानी बरतते हुए चौकी प्रभारी नसीम उद्दीन खान के द्वारा स्टाफ प्रधान आरक्षक पंकज बाघ आरक्षक रूपचंद बरिहा के साथ सूचना तस्दीक मौका ग्राम मुंडपहार पहुंच कर गवाहों के समक्ष हथियार लहराते आरोपी को पकड़ कर पूछताछ किए जिसने अपना नाम सुनील प्रधान पिता हृदयानंद प्रधान निवासी ग्राम शंकरपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी बताया तथा उक्त धारदार हथियार कोरखने के संबंध में धारा 91 जा ० फौ० का नोटिस देकर संदेही आरोपी द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में देने से आरोपी सुनील प्रधान के कब्जे से उक्त धारदार गंडासा को समक्ष गवाह जप्त किया गया को जो आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाए जाने से आरोपी सुनील प्रधान को विधिवत गिरफ्तार कर रीमाण्ड पर भेजा गया।