अगर आप भी रेडियो जॉकी बनकर लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं तो अमेजन का नया ऐप ऐम्प आपके लिए

अगर आप भी रेडियो जॉकी बनकर लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं तो अमेजन का नया ऐप ऐम्प आपके लिए ही है. ऐम्प की मदद से यूजर्स लाइव रेडियो होस्ट कर पाएंगे. किसी मेहमान को अपने शो में बुलाकर उससे बातचीत कर सकेंगे और श्रोताओं को गाने भी सुना पाएंगे. ऑडियो आधारित प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए अमेजन ने ऐम्प ऐप को लॉंच किया है. खास बात यह है कि ऐम्प पर सभी फंक्शंस और सुविधाएं फ्री में मिलेंगे और यूजर्स को किसी तरह की सेवा का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा.
अमेजन की ओर से लॉन्च की गई ऐम्प ऐप अभी बीटा फेज में है क्योंकि अमेजन की टीम इसके फीचर्स को टेस्ट कर रही है. पहले यह ऐप अमेरिका में लॉंच किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में भी लॉंच कर दिया जाएगा.
क्लबहाउस जैसे फीचर्स
अमेजन के ऐम्प ऐप में यूजर्स को क्लबहाउस जैसे फीचर्स मिलेंगे और लाइव रेडियो शो होस्ट करने का विकल्प भी दिया जाएगा. लाइव रेडियो शो में होस्ट अपने श्रोताओं को गाने भी सुना सकेंगे. म्यूजिक कंपनी यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप, सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट, वॉर्नर म्यूजिक ग्रुप और अन्य स्वतंत्र म्यूजिक कंपनियों के गाने शो में चला पाएंगे. इसके लिए उन्हें पैसा भी नहीं देना होगा.
ऑडियो फीचर्स हो रहे हैं लोकप्रिय
ऑडियो फीचर्स यूजर्स के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं. पॉडकास्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए अमेजन ने ऐम्प लॉंच किया है. एम्प के वाइस प्रेसीडेंट जॉन सिआनकटी ने कहा कि रेडियो हमेशा से ही संगीत और संस्कृति से जुड़ा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस ऐप को बनाया गया है. रेडियो से जुड़े हर फीचर और बात को इस ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा जिसे लोग पसंद करते हैं.
रेडियो शो कर सकेंगे होस्ट
ऐम्प की मदद से यूजर्स को रेडियो DJ या होस्ट बनकर अपनी ऑडियो प्लेलिस्ट बनाने, श्रोताओं से बातचीत करने और किसी मेहमान को शो में बुलाकर उसके साथ वार्तालाप करने जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. खास बात यह है कि इन सबके लिए यूजर्स को कोई पैसा नहीं देना होगा. अमेजन का कहना है कि इस ऐप के लिए साइन-अप करने की प्रक्रिया भी सरल ही रखी गई है.
पॉप स्टार्स के साथ पार्टनरशिप
अमेजन ने इस ऐम्प ऐप को लोकप्रिय करने के लिए पॉप-स्टार निकी मिनाज के साथ पार्टनरशिप की है. निकी मिनाज अपना रेडियो शो ‘क्वीन रेडियो’ नाम से ऐम्प पर लाएंगी. इसके अलावा अमेजन ने तिनाशी, इलेक्ट्रॉनिक आर्टिस्ट और वायलनिस्ट लिंडसे स्टिरलिंग, ट्रेविस बार्कर, लिल याची और बिग बॉइ को भी ऐम्प का हिस्स बनाया है.
अभी बीटा मोड में है AMP App
जॉन सिआनकटी का कहना है कि ऐम्प पर अभी काम चल रहा है. कंपनी ने अभी इसे बीटा में लॉन्च करने का फैसला किया क्योंकि हमारा मानना है कि क्रिएटर्स कके लिए काम करने के लिए उनसे जुड़ना जरूरी है. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि वे ऐप इस्तेमाल करें और बताएं कि उन्हें कौन से फीचर्स की जरूरत है.