
रायपुर(काकाखबरीलाल)। 22 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में 2020-21 खरीफ विपणन सत्र में 84.44 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया है, जो राज्य में अब तक की सबसे अधिक खरीदारी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से अब तक राज्य में इस खरीफ विपणन सत्र में धान की सबसे अधिक खरीदारी हुई है।उन्होंने कहा कि धान खरीदारी 31 जनवरी तक जारी रहेगी और तब तक इसकी कुल मात्रा 90 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचने की उम्मीद है।
AD#1
























