सरकारी आवास पर महिला की … अर्धनग्न संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

अंबिकापुर (काकाखबरीलाल).लीव इन रिलेशनशिप में पिछले 11 वर्षों से एक शासकीय आवास में अपने दो बच्चियों के साथ रह रही 30 वर्षीय महिला सुषमा पैकरा की उसके ही घर पर अर्धनग्न संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से लुण्ड्रा क्षेत्र में सनसनी व आक्रोश का माहौल है। विदित हो कि लुण्ड्रा के सेमरपारा के एक आरईएस विभाग के शासकीय आवास में पिछले दस ग्यारह सालों से विकासखंड के ही ग्राम पंचायत उदारी के यूवती सुषमा पैकरा को लुण्ड्रा थाने में 2009 से 2012 तक पदस्थ रहे आरक्षण अरुण सिंह द्वारा लिव इन रिलेशनशिप में रखा गया था फिर बाद में उसका तबादला हो जाने के कारण उसे यहीं पर छोड़ चला गया वर्तमान में आरक्षक अरुण गुप्ता बर्खास्त बताया जा रहा है। पिछले 7 8 सालों से सुषमा पैकरा अपने दो बच्चियों एक 4 साल व दूसरा 7 साल के साथ उसी शासकीय आवास में रहकर जीवन यापन कर रही थी कल सोमवार को दोपहर 12:00 बजे तक दरवाजा नहीं खुलने तथा अंदर से बंद होने को देखकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना तत्काल लुण्ड्रा थाना को दी सूचना पर जब तत्काल थाना प्रभारी इमानुएल लकड़ा के साथ सदल बल पहुंच पीछे की ओर देखा गया तो दरवाजा खुला हुआ था जब पुलिस अंदर घुसी तो पाया कि सुषमा का शव उसके बेड पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ है तथा मुंह पर 2 तकिये से मुंह को ढक दिया गया है एवं अंदर से ताला बंद कर चाबी ताले पर ही लटकी हुई पाई गई पुलिस द्वारा इसकी जानकारी महिला के घर उदारी उसके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर तत्काल पुजारी से महिला की परिजन पहुंचे आशंका जताई जा रही है कि तकिए से मुंह को दबा कर सुषमा पैकरा की मृत्यु की गई है। घर के पीछे आंगन में दो अंग्रेजी शराब की बोतलें भी पाई गई तथा एक टिफिन में कुछ खाने की वस्तु की थी। प्रारंभिक पूछताछ में अभी तक यह पता नहीं चला है कि उक्त महिला के घर किसका ज्यादा आना जाना था पड़ोसियों ने बताया कि महिला किसी से बात भी ज्यादा नहीं करती थी। हालांकि पड़ोसियों ने बताया कि 7 8 माह पूर्व उक्त आरक्षक यहां देखा गया था।
महिला के परिजनों ने बताया कि घटना दिवस से 3 दिन पूर्व ही अपने दोनों बच्चियों को अपने मायके यह कह कर छोड़ आई थी कि मेरी तबीयत खराब है मैं लुण्ड्रा अस्पताल में भर्ती हूं खाना वगैरह मुझे मिल जाता है बच्चियों को खाने की दिक्कत हो रही है अभी इन्हे यहीं रहने दे। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि सरपंच सचिव के माध्यम से राशन कार्ड के आधार पर मालूमात हुआ कि राशन कार्ड में सुषमा अपने पति का नाम अरुण सिंह लिखा हुआ है वर्तमान में वह उसका पति है कि नहीं इसकी पूर्ण पुष्टि नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस मामले की पूरी वीडियो ग्राफी कर सुक्ष्मता पूर्वक हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पड़ोसियों द्वारा स्पष्ट रूप से तो नहीं बताई जा रही है किंतु दबी जुबान से यह खबर आ रही है कि एक अंबिकापुर निवासी युवक का भी उक्त महिला के घर आना जाना हुआ करता था पड़ोसियों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हॉस्पिटल जा रही है जांच का विषय है कि आखिर वह अस्पताल क्यों जा रही थी तथा शराब खाना सेवन उक्त रात्रि को कौन किया था इस संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस तह तक जाने की कोशिश कर रही है पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ रहस्य से पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

























