पिथौरा में पदस्थ उपनिरीक्षक शत्रुघन ध्रुव हुए सेवा निवृत्त अधिकारियों तथा साथियो के द्वारा दी गई भाव भीनी विदाई

नंदकिशोर अग्रवाल/काकाखबरीलाल/ पिथौरा नगर – आज दिनांक 02/06/2020 को थाना पिथौरा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्री शत्रुघन ध्रुव के सेवानिवृत्त होने से विदाई समारोह कार्यक्रम थाना पिथौरा में आयोजित हुई जिसमें श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय पिथौरा श्री पुपलेश कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक एन.के. स्वर्णकार एवं थाना स्टाफ उपस्थित हुये । आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा श्री पुपलेश कुमार द्वारा सेवानिवृत्त श्री शत्रुघन ध्रुव के विभागीय सेवा, ड्यूटी के प्रति समर्पण एवं स्वच्छ आचरण की प्रशंसा किये । सहायक उप निरीक्षक शत्रुघन ध्रुव तत्कालीक मध्यप्रदेश के रायपुर जिला में दिनांक 25/11/1981 को पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर विभाग में सहायक उप निरीक्षक तक पदोन्नत होकर सेवा दिये है । अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुपलेश कुमार, निरीक्षक एन.के. स्वर्णकार एवं थाना पिथौरा स्टाफ द्वारा पुष्प माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल व मोमेंटो भेट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल पारिवारिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी ।
























