पन्ना अध्यक्ष रीढ़ की हड्डी – रूपकुमारी चौधरी

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना: शक्ति केंद्र हाबेकांटा में ग्राम केंद्र की बैठक संपन्न हुआ जिसमें ग्राम केंद्र पौसरा, जोगीपाली, हबेकाटा, पठियापाली, बीटागिपाली, भठोरी के पन्ना अध्यक्ष मौजूद थे, इस अवसर पर श्रीमती रूपकुमारी चौधरी संसदीय सचिव व विधायक बसना के मुख्य अतिथि व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस अवसर पर ओम प्रकाश चौधरी पूर्व अध्यक्ष भूमि विकास बैंक महासमुंद, रमेश अग्रवाल मंडल अध्यक्ष बसना, टिकेलाल साव महामंत्री मंडल बसना मौजूद थे।

इस अवसर पर श्रीमती चौधरी ने कहा कि आज यह निचले स्तर की बैठक हो रही है क्योंकि किसी घर की मजबूती नीव से होती है उसी प्रकार विधानसभा, शक्ति केंद्र का बैठक आज ग्राम केंद्र के आपके पन्ना अध्यक्ष के रूप में किया जा रहे हैं जो आप हमारे पार्टी की रीड की हड्डी हैं।
बैठक में जीवन पटेल, त्रिलोचन भोई, कुलदीप प्रधान, संजय प्रधान, अश्विनी साहू, राधेश्याम साहू, हेमसागर भोई, कुंजराम पोर्ते, रविशंकर डड़सेना, साहनी राम यादव, सिमोन नंद व पन्ना अध्यक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
























