सरायपाली
सरायपाली:घर के सामने खड़े ई रिक्शा हुआ पार

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत ई रिक्शा चोरी का मामला सामने आया है।हर्षित सिंह आहुजा ने पुलिस को बताया कि वह सागर स्टेट सरायपाली, तहसील सरायपाली, जिला महासमुन्द (छ.ग.) की स्थायी निवासी है । दिनांक 5- 6 नवम्बर 2025 की दरमियानी रात्रि 11 से 2 बजे के बीच में महलपारा सरायपाली स्थित निवासगृह के सामने खड़ी E- RICKSHAW WITH CART पंजीयन क्रमाक CG06 HB 3423 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है । उक्त वाहन माता गुरमीत कौर पति रंजीत सिंह जाति सिक्ख निवासी सागर स्टेट सरायपाली थाना व तहसील सरायपाली जिला महासमुन्द (छ.ग.) के नाम से पंजीकृत है । पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1

























