सरायपाली : अंचल के 3 गांवों में नेटवर्क समस्या बनी बाधा वन नेशन, वन राशन कार्ड का नहीं मिल पा रहा लाभ
केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया गया है। इसके तहत राशन कार्ड हितग्राही देश के किसी भी राशन दुकान से राशन उठा सकते हैं। सरायपाली ब्लॉक में भी यह योजना लागू है।लेकिन, तीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान ऐसी हैं, जहां नेटवर्क की समस्या बाधक बन रही है। इसके चलते ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और उन्हें ऑफलाइन ही राशन दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ब्लॉक के 107 पंचायतों में 112 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें हैं, जहां राशन कार्डधारी हितग्राहियों को सस्ते दर में चावल मिलता है।
अगर किसी कारणवश कोई गरीब मजदूर परिवार को रोजी-रोटी के लिए पलायन करने की नौबत आई और वे अन्य जिला या राज्य कमाने-खाने के लिए जाते हैं तो उन्हें राशन लेने वापस गांव आना नहीं पड़ेगा। शासन की नई योजना के तहत वे जिस क्षेत्र में रहेंगे, वहीं के नजदीकी राशन दुकान से राशन कार्ड से वन नेशन, वन राशन कार्ड के तहत राशन मिल जाएगा। लेकिन, इस योजना का लाभ सरायपाली ब्लॉक के ग्राम रिमजी, छिबर्रा, बांझापाली के कार्डधारी हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है। इन तीनों गांव में नेटवर्क की समस्या के चलते योजना आज तक दुकानों में लागू नहीं हो पाई है और ग्रामीण ना तो अन्य राशन दुकान में से राशन उठा सकते हैं और ना ही अन्य गांव के राशन कार्ड धारी उक्त तीनों गांव के उचित मूल्य की दुकान से राशन ले सकते हैं। विभिन्न प्रकार के नेटवर्क कंपनी के आने बावजूद राशन देने उचित मूल्य की दुकान में नेटवर्क की कमी बनी हुई है। तीनों गांव के राशन कार्डधारी इस योजना से अछूते हैं।
ऑफलाइन दिया जा रहा राशन
इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर सुशीला गबेल ने कहा कि ग्राम रिमजी वे स्वयं गई थी और राशन दुकान में नेटवर्क की जांच भी कराई गई, लेकिन सही ढंग से कोई सा भी नेटवर्क नहीं आने के कारण वहां ऑनलाइन नहीं बल्कि, ऑफलाइन ही राशन दिया जा रहा है। अन्य दोनों गांवों में भी नेटवर्क की समस्या है, जहां के कार्डधारी हितग्राही वन नेशन वन राशन कार्ड का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।