सरायपाली

सरायपाली: रामचण्डी महाविद्यालय में सेक्टर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न

सरायपाली. रामचण्डी महाविद्यालय सरायपाली में उ0शि0वि0 एवं पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. के वार्षिक केलेण्डर एवं कबड्डी (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन का दायित्व रामचण्डी महाविद्यालय को सेक्टर-4 स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया था ।
प्रतियोगिता का प्रारंभ राष्ट्रीय गान तथा मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवालित कर किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक सुभाष चंद्र साहू , उपसंचालक सतीश चंद्र साहू , प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष के0एस0 प्रधान ,पूर्व पीटीआई आर.एस. साहू , प्राचार्य डॉ0 एन.के.भोई , क्रीड़ा प्रभारी सपन दास , सहा. क्रीड़ा प्रभारी रामप्रसाद यादव , के अलावा समस्त कर्मचारियों का प्रतियोगिता में सराहनीय योगदान रहा ।
सेक्टर स्तर पर 14 टीम जिसमें भाटापारा, बागबाहरा , पलारी , कसडोल ,महासमंुद ,शास0महा0 सरायपाली, प्रतिभा कॉलेज सरायपाली , बलौदा बाजार ,बिलाईगढ़ ,पिथौरा ,सिमगा ,बसना ,बलोदा कॉलेज सरायपाली टीमों ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान .पी.जी.कॉलेज महासमुंद तथा दूसरे स्थान पर जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना रही ।
राज्य स्तरीय टीम के लिये रामचण्डी महाविद्यालय से 2 खिलाड़ी चयन (1) लोकेश भोई व (2) नितेश साव का चयन किया गया जो दुर्ग में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें ।
इस सम्पूर्ण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय निर्णायक सर्व श्री हेमन्त बारीक , केशव सेठ , अक्षय सिदार तथा राज्य स्तरीय निर्णायक मंडल में सर्व श्री शिव कुमार पटेल , क्षितिपति साहू , वरूण कुमार बाघ , प्रकाश कुमार प्रधान , प्रफुल्ल बारीक , दिव्य कुमार बारीक थे ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!