महासमुंद

महासमुंद : यहां हाथियों का दल कुएं में गिरा जानिए मामला

महासमुंद ।जिले से लगे बारनवापारा अभयारण्य क्षेत्र के हरदी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां हाथियों का दल कुएं में गिर गया, जिसमें एक शावक और दो वयस्क हाथी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि विचरण के दौरान शावक सबसे पहले कुएं में गिरा, और उसकी आवाज सुनकर बाकी हाथी भी उसे बचाने के प्रयास में कुएं में उतर गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद बारनवापारा परिक्षेत्र के एसडीओ कृष्णु चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

महासमुंद: कुएं में गिरे 3 हाथी
महासमुंद: कुएं में गिरे 3 हाथी

वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को दूर किया और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस दौरान जेसीबी मशीन बुलाकर कुएं के पास रेम (ढालान) बनाया जा रहा है ताकि फंसे हुए हाथियों को बाहर निकाला जा सके।

सूत्रों के अनुसार, यह हाथियों का दल पिछले 15–20 दिनों से बारनवापारा क्षेत्र में विचरण कर रहा है। इसी दल ने दीपावली के दिन हरदी गांव में वृद्ध कनकु राम को कुचलकर मार डाला था। लगातार हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।

वन विभाग के अनुसार, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और टीम पूरी कोशिश कर रही है कि सभी हाथियों को सुरक्षित निकाला जा सके।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!