पिथौरा: गाली गलौज करने से मना करने पर कडा से पिटाई

पिथौरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज करने से मना करने पर हाथ में पहने कडा से मारपीट का मामला सामने आया है।विरेन्द्र कुमार ध्रुव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम चांदापारा गडबेडा का रहने वाला है, बी.ए. फाईनल का छात्र है। दिनांक 20.10.2025 को गांव के कुछ लोग प्राईमरी स्कूल के पास ग्राम चांदापारा में दीपावली त्यौर में जुआ खेलते समय गाली गलौज कर रहे थे जिसकी आवाज घर तक आ रही थी । रात्रि 12/30 बजे गालीयों की आवाज सुनकर प्राईमरी स्कूल के पास ग्राम चांदापारा गया तो हरीओम निषाद एवं करण ध्रुव गंदी गंदी अश्लील गाली गलौज कर रहे थे, जिन्हे समझाने व मना करने पर तुम कौन होते हो कहकर हरीओम निषाद हाथ में पहने कडा से मारपीट किया एवं करण ध्रुव हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दिया है। मारपीट करने से सिर,दाहिने हाथ में चोटे आयी है। घटना को देवकुमार निषाद, प्रेमलाल साहू, केशव पटेल देखे सुने एवं ऐस कुमार पटेल बीच बचाव किये है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























