रायपुर

हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के परीक्षा फार्म भरने की तारीखें तय, जानें कब से लगेगा लेट फीस..

काकाखबरीलाल@डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा दिलाने वाले स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए आवेदन फार्म भरने की तारीखों की घोषणा कर दी है. छात्रों को आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन करनी होगी.

आवेदन की समय सीमा (तारीखें)

सामान्य शुल्क के साथ: 1 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक

विलंब शुल्क के साथ: 1 नवंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक

विशेष विलंब शुल्क के साथ: 17 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक

मान्यता प्राप्त संस्थाओं से भर सकेंगे फॉर्म

मंडल ने स्पष्ट किया है कि छात्र-छात्राएं केवल मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं से ही परीक्षा आवेदन फार्म ऑनलाइन भर सकेंगे. प्रत्येक संस्था को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके विद्यार्थी समय पर फॉर्म भरें.

संस्थानों को निर्देश

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संस्थानों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें.

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!