मई मे हो सकती है रविवि के स्नातक,स्नातकोत्तर फाइनल की परीक्षा

रामकुमार नायक,रायपुर(काकाखबरीलाल)।पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं अगले महीने से शुरू हो सकती है,मई के पहले सप्ताह में बोर्ड के शेष पेपर आयोजित की सूचना जारी के बाहर रविवि की परीक्षाएं को लेकर संभावना बनी है सबसे पहले ग्रेजुएशन अंतिम व पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा आयोजित होगी, ग्रेजुएशन प्रथम व द्वितीय वर्ष और पीजी प्रीवियस के परीक्षाओं में देरी होगी।
कोरोना वायरस से लॉकडाउन की स्थिति है। इसकी वजह से ग्रेजुएशन व पीजी की परीक्षाएं स्थगित है। इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस मामले में विवि के अफसरों का कहना है कि अभी परीक्षा के आयोजन को लेकर शासन से कोई आदेश जारी नही हुआ है।फिर भी यह कहा जा सकता है कि इस महीने कोई परीक्षा नहीं होगी।
मई में ही परीक्षाएं हो सकती है।वही दूसरी ओर शिक्षाविदों का कहना है कि यदि लॉकडाउन खत्म हो गया यूनिवर्सिटी व कॉलेज खुल गए तब भी परीक्षा का आयोजन तत्काल नहीं हो सकता है। इसमें कम से कम 10 से 15 दिन का समय लगेगा। क्योंकि ग्रेजुएशन व पीजी की परीक्षा में शामिल होने वाले कई छात्र दूसरे जिले व राज्य से हैं।हॉस्टल खाली है इनके आने के बाद ही परीक्षा होगी।
इस लिए समय लगेगा गौरतलब है कि रविवि की वार्षिक परीक्षा में इस बार 1.41 लाख परीक्षार्थी हैं। तीन मार्च से परीक्षा की शुरुआत हुई,बाद में इसे स्थगित किया गया। अब भी कई पेपर होने बचे हैं।