छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आज फिर मानसून मेहरबान, रायपुर समेत कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी

काकाखबरीलाल@डेस्क रिपोर्ट। 1 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में नए सिस्टम के बनने से पहले छत्तीसगढ़ के कई जिलों पर मानसून का असर देखने को मिला है. पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है. सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है. वहीं कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

आज यहां बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, में मध्यम वर्षा की संभावना है. इन

यहां दर्ज की गई बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी मुताबिक, मरीं बंगला देवरी 11 सेमी, राजनांदगांव 8, बड़ेबचेली 8, छोटेडोंगर 8, डौंडीलोहारा 7, दुर्गकोंदल 7, अंबागढ़ चौकी 7, अर्जुन्दा 7, तोंगपाल 7, कोंडागांव 6, डौंडी 6, माकड़ी 6, छिंदगढ़ 6, कुमरदा 6, पिथौरा 5, कांकेर 5, फरसगांव 5, धनोरा 5, खड़गांव 5, मानपुर 5, औंधी 5, गुंडरदेही 5, छुरिया 5, दंतेवाड़ा 5 और अन्य स्थानों पर 5 सेमी से कम वर्षा दर्ज की गई.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग ने रायपुर शहर में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

सिनोप्टिक सिस्टम की स्थिति

दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा 20°उत्तर/69°पूर्व, वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर और 30°उत्तर/81° पूर्व से होकर गुजर रही है. दक्षिण आंतरिक ओडिशा पर बना दबाव दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है. इसके 24 घंटों में कमजोर होकर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है.

1 अक्टूबर से बढ़ेगी बारिश की गतिविधि

एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर अंडमान सागर में 30 सितंबर को उभरने की संभावना है. इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1 अक्टूबर को बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से 1 अक्टूबर से प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की सम्भावना है.

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!