
रायपुर(काकाखबरीलाल)। लॉकडाउन के दौरान समता कॉलोनी में हथियार लहराने वाले गिरोह के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों का ठीक उसी जगह से जुलूस निकाला, जहां ये हथियार लेकर धमकी दे रहे थे। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है। बता दें समता कॉलोनी इलाके कुछ युवक धारदार हथियार लहराते नजर आए थे। दिनदहाड़े बेखौफ आरोपियों की गुंडागर्दी से पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई थी।हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
AD#1

























