सरायपाली: सरस्वती शिशु मंदिर बानीगिरोला में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित

सरायपाली । ब्लॉक अंतर्गत शुभा सेवा संस्थान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड सरायपाली एवं माधव कृपा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर में 75 से अधिक छात्र छात्राओं का तथा विद्यालय में कार्यस्त दक्षक शिक्षिकाओं व कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण किया गया।
शिविर के दौरान मुख्यतः बुखार, सर्दी खांसी, पेट दर्द, दांत दर्द, कानदर्द, खुजली, चर्मरोग, च, सिकलिन, एनेमिआ, खून की कमी, हाथ पैर दर्द, गैस, कब्ज, कैल्शियम की कमी, कृमि के प्रकोप सम्बंधित बच्चे मिले जिन्हे आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाईयां प्रदान की गई । इसके साथ ही छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री (कॉपी कलम) भी वितरित किया गया । साथ ही विद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया । इस अवसर पर डॉ. सुजाता पटेल (डायरेक्टर, शुभा नर्सिंग होम) एवं डॉ. भागेश्वर पटेल संचालक, शुमा नर्सिंग होम) द्वारा बताया कि अंचल में महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में मदद् पर्यावरण संरक्षण सम्बंधित कार्य निरंतर करते रहेंगे । इसी उद्देश्य के साथ शुमा सेवा संस्थान आने वाले समय में अनेकों स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता कार्यक्रम करेंगे । इसके साथ ही समाज स्वास्थ्य एवं सशक्त बने साथ हि लोगों से सहयोग कि अपेक्षा की गयी है।

























