सरायपाली
सरायपाली:शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला पाटसेंद्री में मैराथन दौड़ का आयोजन

शासन के आदेश अनुसार तिरंगा साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मैराथन दौड़ में स्कूल के बच्चो ने तिरंगा झंडा लेकर दौड़ किया।
उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सपूतों को सम्मान देकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी नागरिकों को राष्ट्र ध्वज अपने घर- घर फहराने के लिए प्रेरित किया गया।ताकि आमजन में देश भक्ति की भावना विकसित हो और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में भी वृद्धि हो। इस मैराथन दौड़ में उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चन्द्रभानु पटेल ,प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रशेखर पटेल, राजेंद्र कुमार निर्मलकर ,सविता पटेल ,संदीप कुमार भोई,नमिता पटेल ,अनुसूया पटेल,ममता पाणिग्राही उपस्थित थे।