सरायपाली

बसना: विद्यालय में मेधावी छात्रो का हुआ सम्मान

 

बसना@ काकाखबरीलाल। दुर्गा उच्च माध्य. विद्यालय-लम्बर में’ मेधावी छात्र / छात्रों का  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । भवानी बजाज शो रूम के संचालक मनोज जैन एवं अग्र शिरोमणी संस्था के सदस्य लक्ष्मीनारायाण के द्वारा कक्षा 8 से 12वी में प्रथम स्थान अर्जित करने वालो को मोमेण्टो, प्रशस्ति पत्र (लेखनी, नगद राशि के साथ सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले छात्रो में कक्षा 8वी से कु. भारती साहू, 9 वी से कु. रोशनी साहू, 10 वी से कु. रश्मि साहू, 11वीं से कु. सृष्टि राणा, 12वी से कु मनीषा साहू थे। इस अवसर पर श्री मनोज जैन ने दानदाताओ द्वारा दिये गये सीमेंट कुर्सी ,स्वामी विवेकानंद की मुर्ति, महात्मा गांधी की मूर्ति, भारता माता की मूर्ति को देखकर अति प्रसन्न हुए एवं भविष्य में स्कूल की आवश्यकता के अनुसार सहर्ष सहयोग करने की बात कही, , उनके कथनो पर स्वागत ताली के स्वागत किया गया। वे बेहद खुश हुए कि ग्रामीणों में भी बहुत ही प्रतिभावान छात्र/छात्राएँ हैं, जो बिना ट्यूशन कोचिंग के इतना प्रतिशत से पास हो रहे है यह सब स्कूल के शिक्षकों एवं उनकी खुद ) मेहनत का फल है। प्राचार्य जी. पी. पटेल ने दोनो अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि हम आभार व्याक्त करते है कि आपने सम्मान के लिए हमारे विद्यालय को चुना। उस तरह के सम्मान समारोह से छात्र/छात्राओ का मनोबल बढ़ा है। कार्यक्रम में जे. के. जायसवाल, वी, एल. साडू, एम. डी. मानिकपुरी, एल. के. साहू, एत के, सिदार, सी आर, जायसवाल. री आर जायसवाल, एफ, एस, बरिहा, खिरीद सिदार छात्र संघ के. सभी पदाधिकारीगण, एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन आर के पटेल कार्यक्रम अधिकारी ने किया

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!