अवैध शराब के बिक्री पर प्रतिबंध के लिए गुलाबी गेंग एंव जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को दिया आवेदन

काकाखबरीलाल, महासमुंद । महासमुंद जिले के महिला विकास कल्याण संस्थान के बैनर तले महिला समूह गुलाबी गैंग ग्राम पंचायत बेमचा और जनप्रतिनिधि प्रभारी ज्योति खंडे अध्यक्ष पटेल श्रीधर चंद्राकर ने कलेक्टर महासमुंद के पास अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आवेदन लेकर पहुंचे । समूह द्वारा गांव में ही चार बड़ा बॉटल एंव एक पव्वा शराब जब्ती की गयी है। समूह द्वारा कलेक्टर महासमुंद को बताया गया की पूरे पंचायत में लगभग 15 से 20 जगह अवैध रूप से शराब बेची जा रही है फिर भी इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है, अवगत कराते हुए बताया गया कि गांव में बच्चे नशे वाली सी- लोशन खा कर नशे में आ रहे हैं । साथ ही पंचायत के चौक चौराहों को आवारा लोगों के द्वारा जुआ का अड्डा बना दिया गया है । इसके पूर्व पुलिस प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है उक्त बातें गांव वालों ने आवेदन के माध्यम से शिकायत की है। शराब के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा कहा गया की यह अवैध शराब पकड़ना हमारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि आबकारी अधिकारी महासमुंद की है।
अवैध शराब के खिलाफ हम समय-समय पर कार्यवाही करते हैं ऐसा पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया आज कलेक्टर महासमुंद द्वारा आश्वस्त किया गया अवैध शराब के खिलाफ हम अति शीघ्र कार्यवाही करेंगे समय रहते अवैध शराब नशा मुक्ति के लिए समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो बहुत बड़ा आंदोलन महासमुंद में किया जाएगा और नशा मुक्ति के खिलाफ समूह संगठन का विस्तार पूरे जिले में की जा रही है इस महिला समूह को महिला कल्याण संस्थान के बैनर तले गुलाबी गैंग का नाम दिया गया है हर समूह में एक अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष संगठन सचिव एक उपाध्यक्ष होता है ।

























