रायपुर: भूपेश के 9 भरोसेमंद,9 नए मंत्रियों ने ली शपथ

रामकुमार नायक,काकाख़बरीलाल रायपुर:कल सोमवार शाम तक तैयारियां पूरी करने के बाद आज राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक पुलिस ग्राउंड में भूपेश सरकार के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हो गया। भूपेश कैबिनेट के 9 मंत्री अपने पद की शपथ लेंगे। मंत्रिमण्डल में कुल मंत्रियों की संख्या 13 होनी है। भूपेश सहित तीन मंत्री पहले ही पद की शपथ ले चुके हैं।

ये बनाए गए मंत्री…
रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, रुद्र गुरु, उमेश पटेल, कवासी लखमा, प्रेमसाय सिंह टेकाम, जयसिंह अग्रवाल, और अनिला भेड़िया को मंत्री बनाया गया है.
मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद ये साफ हो गया है कि मंत्री पद की दौड़ में शामिल कई नेताओं को मौका नहीं मिल पाया है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि कांग्रेस के 68 विधायक जीतकर आए हैं. इनमें से पहली बार वालों के लिए साफ कर दिया गया कि उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाएगा.

























