छुट्टी के दिन स्कूल में बकरा भात खाकर मनाया पहिल पूस

सरपंच सहित शाला प्रबंध समिति एवं शिक्षकों ने बीईओ से की शिकायत
काकाखबरीलाल,सरायपाली(पैकिन)। ग्राम पैकिन के प्राथमिक शाला भवन में छुट्टी के दिन मांसाहारी भोजन बनाया गया. शाला प्रबंध समिति एवं शिक्षकों की जानकारी के बगैर स्व सहायता समूह के महिला सदस्यों के पतियों द्वारा पहिल पूस पर बकरा भात कर त्यौहार मनाया गया. इस अंचल में पूस माह शुरू होने के पहले दिन पहिल पूस का त्यौहार मनाते हैं, जिसमें लोग पूस की शुरूवात थोडेÞ बहुत पकवान बनाकर करते हैं. कई जगहों पर मांसाहारी भोजन भी बनाया जाता है, लेकिन ग्राम पैकिन में अनोखा मामला देखने को मिला जहां त्यौहार मनाने के लिए स्कूल का उपयोग किया गया. शाला विकास समिति ने भोजन बना रहे लोगों को रोकने की कोशिश की तो उनके साथ गाली गलौच करने लगे. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से की है.
शिकायत करने वालों में सरपंच पूजा तिवारी, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष क्षेत्रमोहन साहू, सुशांत कुमार दास, स्कूल के प्रधानपाठक, प्राचार्य, शाला समिति के सदस्य, प्रभाष मिश्रा, प्रशांत भोई, ह्दयानंद साव, नरेश बारिक, रामकुमार, तिलोत्तमा मांझी, पंकजनी दास, जानकी कर्री, ललिता बुडेÞक, अच्युत साहू आदि शामिल हैं. शिकायत में बताया कि 23 दिसम्बर को मध्यान्ह भोजन संचालन समिति के पुरूष सदस्यों द्वारा बकरा भात बनाया गया. जब इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो वहां कई ग्रामीण स्कूल गेट में खडेÞ हो गए, और इसकी जानकारी फोन पर प्राचार्य को दी गई. तब तक बकरा भात खाकर वे लोग जा चुके थे. इसके बाद सरपंच सहित शाला से जुडेÞ लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई. शाला समिति के सदस्य स्कूल पहुंचे तो वहां मांसाहारी भोजन बना हुआ था. उनको जब मना किया गया तो उन्होने उल्टा अभद्र गाली गलौचकर मारपीट की धमकी दी. जिसकी शिकायत उन्होने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को करते हुए स्व सहायता समूह के ऊपर कार्यवाही कर मध्यान्ह भोजन कार्य से पृथक करने की मांग की है.
























