सरायपाली : तेन्दुपत्ता तोडने जा रही महिलाओं को ट्रक ने मारी ठोकर एक की मौत

देवेन्द्र ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम भौरादादर में रहता है । कक्षा 12 वीं तक पढा है खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 12.05.2022 को मेरे लंबर वाले भतीजा अमन उर्फ चमन पटेल मुझे फोन कर बताया कि मेरी भाभी अहिल्या एवं बडी मां रामबाई पटेल के साथ सुबह 04.30 बजे तेन्दुपत्ता तोडने लम्बर से काशीपाली जंगल जा रहे थे कि साजापाली चौक रोड ग्राम लंबर में कोई अज्ञात ट्रक के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते आकर मेरी भाभी अहिल्या एवं बडी मां रामबाई को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है। जिससे मेरी भाभी अहिल्या बाई ट्रक से कुचल गयी है और मृत्यु हो जाना फोन से बताने पर मौके पर जाकर देखा मेरी भाभी अहिल्या ट्रक से कुचल कर पीस गयी है उसकी मृत्यु हो गयी है एवं मेरी बडी मां रामबाई पटेल को गंभीर चोट लगा है जिससे शासकीय अस्पताल सरायपाली में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
























