सरायपाली : गाली क्यो दे रहे हो कहने पर जान से मारने की धमकी

सरायपाली. हीरालाल साहू ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम रोहिना का निवासी है । कृषि कार्य करता है । दिनांक 17/04/2022 के रात्रि करीब 08 बजे गांव के विजय राणा एवं तुलाराम राणा के साथ घर के पास बना रंगमंच में बैठा था उसी समय पडोस का लोचन प्रसाद साहू पिता चितरंजन साहू ने नाम लेकर गाली गलौच करते हुए कबड्डी प्रतियोगिता के समय मिठाई को बिना बताये ले गया था। वकील हू जानता नहीं है क्या कर सकता हूं। अपने आप को बहुत होशियार समझता है, कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर रहा था तब मेरे द्वारा उसे गाली क्यो दे रहे हो कहकर मना करने पर वह और आवेश में आकर मुझे हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तथा जान से मारने की धमकी दिया है। मारपीट करने से मेरे गाल, गर्दन एवं पीठ में चोट आया है। घटना को विजय राणा एवं तुलाराम राणा देखे सुने एवं बीच बचाव किये है पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























