छत्तीसगढ़

युवक की लाश जंगल में मिली

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की लाश जंगल में मिली. मृतक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ क्रिकेट मैच देखने के लिए निकला था, लेकिन बाद में उसका शव जंगल में झाड़ियों के नीचे पड़ा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. यह मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के अजगरा नाले का है.
जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान केशव के रूप में हुई है. शव पर कई जगह जलने के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से हुई हो सकती है. वहीं शव को झाड़ियों और पत्तों के नीचे छुपाया गया था, जिससे मामले में हत्या की आशंका भी गहराती जा रही है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. घटनास्थल से एक IV तार भी बरामद किया गया है, जिसे जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरू कर दिया है. पुलिस मामले में हत्या और दुर्घटना दोनों ही एंगल से जांच जारी है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!