पटेवा:BSNL टावर में लगे बैटरी हुआ पार

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत BSNL टावर में लगे बैटरी चोरी का मामला सामने आया है।किशन यादव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम गड़बेड़ा थाना पिथौरा जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी है । कक्षा स्नातक तक पढा लिखा है । BSNL आफिस बागबाहरा में टेक्निशियन का काम करता है । दिनांक 07.05.2025 को BSNL बागबाहरा SDOT यशवंत साहू द्वारा फोन के माध्यम से बोला कि ग्राम झलप में लगे BSNL टावर रात्रि 12.32 बजे में बंद हुआ है, निरीक्षण करने संबंधी आदेश देने पर स्वयं और BSNL टेक्निशियन मनोज कुमार भारद्वाज के साथ BSNL टावर के पास जाकर देखा तो मेन गेट का ताला गायब था, गेट खुला था, सेल्टर कमरा के अंदर BSNL टावर को DC सप्लाई हेतु कंपनी द्वारा 05 नग लिथियम बैटरी लगाया गया था, वह नही था । किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 07.05.2025 के रात्रि 12.32 बजे BSNL टावर के सेल्टर कमरा में लगाया गया 05 नग लिथियम बैटरी को चोरी कर ले गया है । पुलिस ने305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























