सांकरा: मोटर साइकिल चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते मारी ठोकर

सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर सायकल चालक ने अपने मोटर साइकिल को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी जिस पर मामला दर्ज किया गया है।मोतीचंद भोई ने पुलिस को बताया कि वह साकिन जामजुडा थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी है कक्षा 10वीं तक पढा लिखा है तथा खेती किसानी काम करता है दिनांक 05/04/2025 को चाचा लाल बहादूर भोई अपने परिवार के साथ भगतदेवरी बनदुर्गा मंदिर से मेला देखकर अपने घर जामजुडा जा रहा था। सलडीह रोड जामजुडा में रात्रि 12 से 01 के बीच मनोज साहू के घर के पास पहुचे थे कि पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GB 7281 के चालक द्वारा अपने मोटर सायकल को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए चाचा लालबहादूर को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीेडेंट कर दिया जिससे चाचा के सिर, पैर, हाथ में चोट लगा है जिसे डायल 112 के माध्य्म से ईलाज हेतु सीएचसी बसना में ले गये थे जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिफर करने से शोभम अस्पताल महासमुंद में भर्ती कर ईलाज करा रहे है। घटना को चाची हेमकुमारी भोई, रघुनंदन बनर्जी, व गांव के अन्य लोग भी देखे है चाची हेमकुमारी घटना के बारे में फोन से बताई पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















