सरायपाली
सरायपाली: बाईक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर दीवाल में टकराया


सरायपाली. आरक्षी केद्र में अपेश ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम छिबर्रा थाना सरायपाली का निवासी है । कक्षा 12 वीं तक पढा है । खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 25.10.2023 के शाम 06.30 बजे अपने भाई आलोक जाल के साथ घसिया विश्वकर्मा के घर के पास खडा था तभी मोटर सायकल HF डिलक्स बिना नंबर का चालक रोहन प्रधान अपनी मोटर सायकल को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर आकर ठोकर मारकर एक्सीडेट करते अपनी मोटर सायकल को दीवाल में ले जाकर ठोक दिया जिससे बांये हाथ के कलाई एवं बांया पैर में चोट लगी है। घटना के बारे में अपने पिता कार्तिक जाल को बताया एवं घटना को भाई आलोक जाल एवं इन्द्रा विश्वकर्मा देखे है पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























