सरायपाली: बलौदा कॉलेज में हुआ कराटे प्रशिक्षण



सरायपाली(बलौदा) : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के निर्देशानुसार डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में नारी सशक्तिकरण व क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आत्मरक्षा हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षित प्रशिक्षक सौनक राणा,यशवंत जाल,गणेश कुमार,मुरलीधर डडसेना,देवनारायण बरिहा, तोषराम चौधरी,जयंती साहू,टिकुबाई राठिया,गणेशराम राठिया, चैतन और दुर्गाशंकर मांझी के द्वारा कराटे, जुंबा डांस,ताइकवांडो,मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य अनिता पटेल ने बताया कि आत्मरक्षा शरीर को प्रशिक्षित करने, कैलोरी जलाने और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करने का मज़ेदार और शक्तिशाली तरीका है। क्रीड़ा प्रभारी जितेंद्र पटेल ने इसे वर्तमान समय का आवश्यक कौशल बतलाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने आप को निर्बल न समझे।आई क्यू ए सी समन्वयक गजानंद नायक द्वारा प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जबकि आभार प्रदर्शन प्रशिक्षण के संयोजक रमेश पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में नए मतदाता के पंजीयन हेतु निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण कार्यालय से जुगल किशोर पटेल ,अतिरिक्त तहसीलदार व निर्मल प्रधान व्याख्याता सहित लगभग 200 छात्र सहित प्राध्यापक किरन कुमारी,रश्मि निबर्गिया,माधुरी प्रधान,रितुराज भोई,वासुदेव राणा,विद्याकांत कश्यप,विनोद मिर्धा,मुकेश नाग और दुर्योधन सिदार उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी करुणा सागर जाल ने दी।

























