सरायपाली

पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर बनाई जा रही है कार्ययोजना..3 से 20 दिसम्बर तक अलग-अलग तिथि में होगा आयोजित..

7 दिनों में 83 पंचायतों की रखी गई है विशेष ग्राम सभा-

काकाखबरीलाल,सरायपाली । ब्लॉक अंतर्गत सभी पंचायतों में विगत 3 दिसम्बर से विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ग्राम पंचायत के अंतर्गत कार्य देखने वाले सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत के सदस्य इसमें सम्मिलित हो रहे हैं और सभी अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं. गांव के विकास हेतु जिस क्षेत्र में कमी है उसे पूर्ण करने की चर्चा विशेष ग्राम सभा के माध्यम से की जा रही है.

जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए जनपद में सभी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की विशेष बैठक बुलाई गई थी और उन्हें एकदिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया. ब्लॉक में 29 विभाग के अधिकारी कर्मचारी कार्यरत हैं. प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए तय कार्यक्रम बनाया गया था जिसके अनुसार 3 एवं 5 अक्टूबर को 24 ग्राम पंचायतों की विशेष ग्राम सभा भी आयोजित की गई थी. लेकिन इसी बीच आचार संहिता लग जाने के कारण आगे का कार्यक्रम स्थगित हो गया. अब पुन: 3 दिसम्बर से तय कार्यक्रम के तहत प्रत्येक तय दिनांक को कई पंचायतों का ग्राम सभा आयोजित किया जा रहा है. निर्धारित कार्यक्रमानुसार 3 दिसम्बर को 13 पंचायत, वहीं आज 6 दिसम्बर को दर्राभांठा अ, मुंधा, कनकेवा, परसकोल, लिमगांव, पंडरीपानी, सिंघोड़ा, राफेल, अंतरझोला, छिबर्रा, सिरबोड़ा, किसड़ी, बानीगिरोला पंचायत में ग्राम सभा आयोजित किया गया था. आगामी 10 दिसम्बर को जम्हारी, मोखापुटका, कंवरपाली, बंदलीमाल, मल्दामाल, भोेथलडीह, इच्छापुर, सलडीह, कोटद्वारी, सिरपुर, छिंदपाली और बैदपाली में ग्राम सभा होगा, 13 दिसम्बर को मोहनमुण्डा, दमोदरहा, बांझापाली, खरखरी, पैकिन, कसलबा, केना, देवलभांठा, भुथिया, कसडोल, बरिहापाली, जोगनीपाली, कलेण्डा, 17 दिसम्बर को डुडुमचुवां, भीखापाली, चारभांठा, पुटका, केजुवां, तोषगांव, राजाडीह, बेलमुण्डी, दर्राभांठा बी, अंतर्ला, 18 दिसम्बर को रिसेकेला, केदुवां, बोडेसरा, अमरकोट, चकरदा, सानपंधी, सरायपाली, जंगलबेड़ा, गोहेरापाली, परसदा, मोहदा, बालसी एवं 20 दिसम्बर को कोसमपाली, बिजातीपाली, जलपुर, कुटेला, लमकेनी, पझरापाली, माधोपाली एवं चट्टीगिरोला पंचायत में ग्राम सभा आयोजित है. ग्राम सभा में सरपंच, सचिव, पंच, स्व सहायता समूह के सदस्य, मितानीन, आंगनबाड़ी, ए एनएम, कृषि विभाग, पीएचई विभाग के कर्मचारी, वन विभाग के कर्मचारी, सिंचाई विभाग के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत सदस्य आदि लोगों की उपस्थिति में प्रत्येक पंचायतों में यह आयोजित हो रही है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!