बसना : कपडा़ दुकान के सामने खड़ी बाईक चोरी

बसना (काकाखबरीलाल). खीरसागर साव ने बसना आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह खवासपाली थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी है । सलूजा कपडा दुकान बसना मे सेल्समेन का काम करता है । दिनांक 27/06/2022 को मोटर सायकल HF DELUXE क्रमांक CG 06 GA 2053 को रोज की भांति सलूजा कपडा दुकान बसना काम करने वह आया था तथा मोटर सायकल को सलूजा कपडा दूकान के सामने में खडी किया था शाम को बाहर निकलकर वह देखा तो उनकी गाडी खडी थी । पुन: रात्रि करीबन 08.30 बजे बाहर निकलकर उन्होंने देखा तो उनकी गाडी जहां पर खडी किया था वहां नही था आसपास पता तलाश किया पता नही चला किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है । मोटर सायकल उनके भतीजा खीरोद साहू के नाम पर है । मोटर सायकल HF DELUXE क्रमांक CG 06 GA 2053 जिसका चेचिस नंबर MBLHA11EWB9K48991 एवं इंजन नंबर HA11EFD9K51399 है कीमती करीबन 30000/- रूपये है जिसका रंग लाल काला कलर का है । पुलिस ने प्रार्थी कि शिकायत पर 379-IPC के तहत मामला दर्ज किया है।
























